बड़ी खबर,इंतज़ार हुआ ख़त्म:15 तारीख से पहले ही जारी की जाएगी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम शिक्षकों की मेरिट लिस्ट…250 पदों में होनी है भर्ती…
रायपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों ने तेजी ला दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार संविदा शिक्षकों-कर्मचारियों की भर्ती के लिए जो लिखित इम्तिहान लिया गया था, उसका परिणाम लगभग तैयार है। जल्द ही लिखित परीक्षा में बैठे आवेदकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। लिस्ट जारी करने के बाद आवेदकों को दावा-आपत्ति करने के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा। दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की जाएगी।
250 पदों में होनी है भर्ती
जिले में संचालित 9 शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए 250 पदों की नियुक्ति निकाली थी। इन पदों के लिए 23 हजार आवेदकों ने आवेदन दिया था।
इन पदों पर होनी है भर्ती
व्याख्याता, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 के पदों की भर्ती की जानी है। संविदा नियुक्ति के इन पदों पर सैलरी अच्छी मिलेगी, इसलिए जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार इन स्कूलों में चयिनत होने का प्रयास कर रहे है।
शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षक-कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया हो सके, इसलिए लिखित परीक्षा का परिणाम 15 अगस्त से पूर्व जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा का मूल्यांकन हो चुका है। परिणाम जारी करने से पूर्व अंतिम अवलोकन किया जा रहा है।