मुख्यमंत्री दे सकते है इस्तीफा… जाने क्या है वजह और कौन है दावेदार….
कर्नाटक| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. चर्चा है कि, इस्तीफे के पीछे की वजह बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया है। येदियुरप्पा ने शनिवार को इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ये सच नहीं है। इसी बीच, येदियुरप्पा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि, बढ़ती उम्र और खराब सेहत की वजह से येदियुरप्पा अब मुख्यमंत्री नहीं बने रहना चाहते। हालांकि, इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच नहीं है। शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा।”
बता दें कि पिछले शुक्रवार को येदियुरप्पा के बेटे विजेंद्र भी पीएम से मिल चुके हैं. 26 जुलाई को येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बने 2 साल पूरे हो जाएंगे. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात की थी, इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी लगभग 45 मिनट तक उनकी बातचीत हुई थी. इसके बाद वह रक्षा मंत्री से भी मिले|
हालांकि बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है| उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों में सच्चाई नहीं है. कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में इस्तीफा संबंधी सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है? कर्नाटक भवन में मीडिया से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, ऐसी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है|’ बता दें कि सीएम येदियुरप्पा अपने बेटे और बीजेपी कर्नाटक इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के साथ स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आए थे|
हाल ही में बीजेपी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह कर्नाटक के दौरे पर थे और उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, पार्टी नेताओं और पार्टी की राज्य कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कई बैठकें की थी| उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को पार्टी नेतृत्व का समर्थन प्राप्त हैं और सीएम येदियुरप्पा और उनकी सरकार बढ़िया काम कर रही है. लेकिन मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों की शिकायतों और उनके बेटे के हस्तेक्षप को लेकर, ऐसी अटकलें कम नहीं हुईं थी|
कर्नाटक भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता येदियुरप्पा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार तथा प्रशासन में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर निशाना साध रहे हैं, जिससे पार्टी तथा सरकार की फजीहत हुई है। पार्टी का एक अन्य धड़ा 79 वर्षीय येदियुरप्पा को उनकी उम्र को देखते हुए हटाने की मांग कर रहा है तथा 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का नया चेहरा पेश करने की जरूरत पर जोर दे रहा है। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात से पहले कहा था, ‘‘अगर मंत्रिमंडल में फेरदबल या विस्तार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोई चर्चा होती है तो मैं आपको बताऊंगा।’’