LatestNewsछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

अंबार अव्यवस्थाओं का खुलासा! फेसबुक पर लाइव आकर कोविड-19 अस्पताल की खोल दी सारी पोल

रायगढ़ |कोरोना की अव्यवस्था को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां रायगढ़ जिला मुख्यालय से रायगढ़ शहर में स्थित मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में एडमिट एक व्यक्ति ने अब से कुछ देर पहले सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक में लाइव आकर खलबली मचा दिया है। सोशल मीडिया पर लाइव आने वाले व्यक्ति का खुलेआम कहना है कि यहाँ अव्यवस्थाओं का अंबार हैं। लाइव वीडियो में आने वाले व्यक्ति का साफ तौर पर कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने यहां एडमिट मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है, न तो मरीजों के लिए उचित खाने की व्यवस्था है और न ही समुचित साफ सफाई की।

बहरहाल अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर आए इस लाइव वीडियो को लेकर जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग किस तरह से संज्ञान लेता है अथवा किस तरह की कार्यवाही कर सकता हैं?

Admin

Reporter