लॉकडाउन में ऑनलाइन चल रहा था सट्टे का कारोबार, महाराष्ट्र के रैकेट से जुड़े थे तार
शुभम शर्मा – भिलाई | भिलाई मे रहकर महाराष्ट्र नागपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले 5 गिरफ्तार किए गए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से स्मृति नगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।
भिलाई मे रहकर नागपुर महाराष्ट्र मे सट्टेबाजी का काम
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े भिलाई मे रहकर नागपुर महाराष्ट्र मे सट्टेबाजी का काम करते थे पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा,नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव के निर्देश पर स्मृति नगर पुलिस ने सट्टेबाजों को पकड कर उनसे लैपटॉप,मोबाइल,एलईडी ,टीवी कैलकुलेटर,सट्टा पर्ची सहित 9030 रूपये जप्त किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना मिली कि स्मृति नगर के एक मकान में नए-नए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस को यहां सट्टे का कारोबार संचालित होने की जानकारी मिली थी। बुधवार की सुबह टीम ने मकान में दबिश दी। यहां से आरोपी शहबाज खान , योगेश तीरथ, समीउद्दीन, ललित, नरेश खेताम नाम के युवकों को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि चोरी-छुपे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस ने मकान से लैपटॉप, मोबाइल वगैरह बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।