अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो दीवाली तक कीजिये इंतजार
नई दिल्ली। अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो बस दीवाली तक का इंतजार कर लीजिए आपको सस्ते टू-व्हीलर मिल जाएंगे। त्योहारों के मौके पर टू-व्हीलर गाड़ियां खासी सस्ती हो सकती हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों पर टैक्स कम करने के लिए उद्योग जगत ने प्रस्ताव दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल उद्योग जगत के इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी। दोपहिया न तो लक्जरी है और न ही डिमेरिट गुड है। इसकी कीमतों में कमी से बहुत लोगों को फायदा होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
दरअसल, 19 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री का यह बयान काफी मायने रखता है। अब त्योहारी सीजन से पहले दोपहिया वाहनों में टैक्स कटौती से मांग बढ़ने की संभावना है। इन दिनों कोरोना वायरस के चलते आटो मार्केट में सुस्ती है। वहीं, अगर दोपहिया की कीमतें सस्ती होती हैं तो इनकी मार्केट फिर गुलजार हो सकती है।