FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

रायगढ़ हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया दुख, मलबे से 50-60 लोगों को निकाला गया

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में कुल 70-80 लोग मलबे के अंदर दबे हुए थे। जिसमें से 2 की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ताजा जानकारी के मुताबिक 50-60 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। हालांकि, 18 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हादसे पर देश के पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जताया दुख है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत ढहने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदना और प्रार्थना पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों।

”वहीं, महाराष्ट्र के रायगढ़ में महाड में एक इमारत ढहने पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदना उन परिवारजनों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस घटना में खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों





।”बता दें कि इमारत करीब 10 साल पुरानी थी। अब तक मलबे से 50-60 लोगों लोगों को निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube