विधायकों ने कोविड-19 टेस्ट कराने से किया इंकार, अब बगैर टेस्ट के विधानसभा जाएंगे सभी विधायक
रायपुर | विधानसभा में सत्र के पहले कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन विधायकों के कोविड टेस्ट कराए जाने की व्यवस्था को लेकर विधायकों की अजीब टेक ने व्यवस्थाओं को ही घूटने टिकाने मजबूर कर दिया है। विधायकों ने कोविड-19 टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है।
विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने कहा-
“विधायकों की ओर से असहमति आई है, इसलिए अब उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया जाएगा, अब विधानसभा सतर्कता उपायों को और कड़ाई से प्रयोग में लाने का आग्रह करेगी, फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के लिए बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन है..अब ऑक्सीमीटर और टेंप्रेचर के साथ साथ मास्क और सेनिटाईजर के अनवरत उपयोग विधानसभा के भीतर होंगे”
कोविड संक्रमण से जूझते विश्व में टेस्ट बचाव का एकमात्र तरीक़ा है, ताकि संक्रमण ना फैले, इसके साथ साथ यह भी याद रखा जाना चाहिए कि, कोविड-19 के संक्रमित हो कर ठीक हो जाने के बाद दूबारा संक्रमित होने की शिकायतें आई है। कोविड-19 अपने लक्षणों में लगातार बदलाव ला रहा है, इसलिए बग़ैर लक्षण वाले मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। यह बेहतर होता कि, विधायक आदर्श प्रस्तुत करते। कोविड-19 के टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद उपचार के बाद क्वारनटाईन अवधि में रहने की शर्त शायद जनप्रतिनिधियों को बुरे सपने की तरह सता रही है।