कोरोना से बचाव का संदेश देने रतनपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च
अमित दुबे – बिलासपुर | गुरुवार को भी रतनपुर में कोरोना का एक और मामला सामने आया। रतनपुर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के मकसद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। महामाया चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड, हाई स्कूल, बड़ी बाजार, भीम चौक और वापस महामाया चौक तक पैदल मार्च करते हुए जनप्रतिनिधियों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और नगरपालिका कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया। रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेंहर के अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह, नायब तहसीलदार पेखन टोंडरे, डॉ अविनाश सिंह आदि इस फ्लैग मार्च में शामिल थे, जिन्होंने सड़क पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस रखने, बार-बार हाथ धोने जैसी हिदायतें दी। दुकानदारों से भी कहा गया कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें । एक तरफ राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अब प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और दुकानें पूरे वक्त खुलेंगे। बाजार के सामान्य गतिविधि से संक्रमण के और फैलने की आशंका है, लिहाजा पुलिस और प्रशासन अब लोगों को जागरूक कर बचाव के उपाय बता रही है।