प्रदेश में कोरोना महामारी ने मचाया तांडव… मौत का आंकड़ा बढ़कर 164 हुआ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ते क्रम पर है। कल 800 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद आज 752 का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक 752 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 6 मरीजों की 24 घंटे के भीतर मौत भी हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 17585 पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस 6236 हो गयी है, जबकि 338 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 164 हो गया है।
आज अगर राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो 300 के पार कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में 320 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 77, बिलासपुर में 49, रायगढ़ में 66, सुकमा में 27, बलौदाबाजार में 25, कोरिया में 24, राजनांदगांव में 44, गरियाबंद में 18, नारायणपुर में 12, कोंडागांव में 9, बीजापुर में 9, बस्तर में 7, दंतेवाड़ा में 7, कांकेर में 7, सूरजपुर में 5, जशपुर में 5, महासमुंद में 4, जांजगीर में 4, मुंगेली में 4, बालोद में 6, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर में 2, कबीरधाम में 1 मरीज मिले हैं।
आज मौत की बात करें तो एक मौत रायगढ़ में 2 मरीज की हुई है। 53 वर्षीय पुरुष को रायगढ़ मेडिकल कालेज में मौत हुई, वही 25 वर्षीय युवक की मौत हुई है। वहीं एक मौत बेमेतरा जिला के साजा के 54 वर्षीय पुरुष की हई, वहीं एक मरीज रायपुर के कुशालपुर, मठपुरैना और रामकुंड निवासी ने दम तोड़ा है।