स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा
रायपुर | बलौदाबाजार-भाटापारा में देश की आजादी का 74 वां पर्व अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर मंत्री तथा बलौदाबाजार जिले के प्रभारी श्री टी.एस. सिंहदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कोरोना महामारी के संक्रमण एवं बचाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के लगभग 75 अधिकारी-कर्मचारियों का मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मान भी किया।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आई.के एलेसेला तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।