FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

रात के अंधेरे में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम, आधी रात घर में घुसकर उठा ले गया घर का सामान

महेश प्रसाद – कोरिया | आप को बता दे प्रार्थी श्रीमती सुलोचना पति रोहित उम्र 35 वर्ष साकिन न्यू – वार्ड नंबर 32 चिरमिरी थाना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के घर में घुसकर दिनांक 12/ 08/ 2020 के रात्रि 2:00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर के बेटी से एक पीतल की थाली एक पीतल का लोटा ₹1000 नगद एवं एक नाक, कान की बाली चोरी कर लिए गए । भारतीय की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 304 /2020 धारा 457,380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर चीप हाउस गोदरी पारा के आदतन अपराधी कालिया बहरा जिसके कई मामले थाना में दर्ज हैं को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कालिया बहरा पिता घनश्याम बहरा द्वारा गोदरी पारा अपने साथी सुनील कुमार पिता पप्पू उम्र 26 वर्ष निवासी चीप हाउस गोदरीपाड़ा के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनसे ₹1000 नगद एक कान की बाली सहित पीतल की थाली एवं लोटा जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube