“अंधेर नगरी चौपट राजा” छात्र नेता ही जब इस महामारी को दरकिनार कर किया प्रदर्शन, तो क्या होगा छात्रों का?
रायपुर। कोरोना जैसे महामारी में मास्क कवच बन इस महामारी में सुरक्षा प्रदान कर रहा है, बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर नगर निगम द्वारा बकायदा कार्यवाही किया जा रहा है। स्वस्थ्य विभाग लगातार बैनर, पोस्टर, बनवा जागरूकता अभियान भी रही है। लेकिन छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने वाले NSUI के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बिना मास्क लगाए
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्रों की लड़ाई लड़ने पहुँच गए इसी को कहते है। “अंधेर नगरी,चौपट राजा” नियम को ताक में रख सत्ता में मशगूल छात्र नेता, जिसकी तस्वीर
सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ABVP विभाग संयोजक विकास मित्तल ने कहा कि छात्रों की लड़ाई लड़ने वाले ही छात्रों की जान जोखिम में डालने का काम किए है, इनके ऊपर 188 की कार्यवाही तत्काल किया जाना चाहिए…।