नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर, धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
दुर्ग । दुर्ग से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटीव हो गये। बाकलीवाल द्वारा कोरोना की प्रथम जांच में डाक्टरों ने कोरोना पॉजिटीव बताया है। परन्तु अभी तक फाइनल जांच रिपोर्ट नहीं आयी है।
आम जनता,निगम अधिकारियों कर्मचारियों से भी अपील है कि 15 से 20 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वे एहतियात के तहत् अपने आप को क्वावरेंटाईन कर लेवें। उन्होनें बताया डाक्टरों की सलाह से मैं स्वयं क्वारंटाइन में हो गया हूँ।
इस संबंध में महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने अपील कर कहा है कि विगत 15 से 20 दिनों में जो भी व्यक्ति महापौर श्री बाकलीवाल के संपर्क में आये हों, वे कृपया होम क्वारेंटाईन में रहें। डाक्टरों से अपने स्वास्थ की जांच कराएं।
महापौर ने बताया मेरे द्वारा लगातार शहर भ्रमण विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही आम जनता से मुलाकात कर कार्यों का संपादन किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया गया जो दूसरी बार की टेस्ट में पॉजिटीव बताया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 12625 संक्रमित मिले है,जिसमें 9017 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।99 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3509 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
कल कुल 427 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। कोरोना से 228 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।