‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन
इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। कोरोना संक्रमित हुए थे।
मशहूर शायर राहत इंदौरी (70) का निधन हो गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे।
मशहूर शायर राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। राहत इंदौरी आज कोरोना संक्रमित मिले थे और दो दिनों से वो अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। आज ही उन्होने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी थी। दोपहर बाद ये खबर आयी कि राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
आज ही बुलाती है मगर जाने का नई के मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित पाये गए थे. उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का इंदौर शहर कोरोन हॉटस्पॉट बन गया है. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आए थे. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.