FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के आखिरी दिन कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार! आज कुल 395 नए मरीजों की पहचान, 6 की मौत

आज 317 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज कुल नए 395 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद,महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।


• छ.ग. प्रांत के विभिन्न जिलों के पूर्व में भेजे गए सैम्पल्स जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, उन 40 पॉजीटिव मरीजों की जानकारी आज बुलेटिन में शामिल की गई है। (जिला बलौदाबाजार से 09, कोरिया से 08, बस्तर से 06, कांकेर से 05, कोरबा, जांजगीर चांपा व बीजापुर से 03-03, कोण्डागांव से 02, गरियाबंद से 01)। उल्लेखनीय है कि समस्त धनात्मक प्रकरणों पर कोरोना नियंत्रण एवं उपचार संबंधी गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही आरंभ की जा चुकी है।


फाफाडीह रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरूष को ब्रेथलेसनेस तथा कोविड पॉजीटिव होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद मरीज की मृत्यु 06.08.2020 को हो गई।
• मठपुरैना, टिकरापारा रायपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला जो कि अनियंत्रित डायबिटिज से पीड़ित थी, अर्धचेतना अवस्था व ब्रेथलेसनेस की दशा में डी.के.एस. अस्पताल में 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं, इनकी दशा समुचित उपचार के बावजूद गंभीर होती गई, ब्रेन हेमरेज तथा फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित महिला को कोविड पॉजीटिव पाये जाने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु दिनांक 04.08.2020 को भेजा गया, वहां पहुंचते तक समुचित उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु हो गई।


राजनांदगांव निवासी अ, वर्षीय पुरूष जो कि उपचार हेतु शासकीय चिकित्सा
महाविद्यालय, राजनांदगांव में भर्ती थे, अनियंत्रित डायबिटीज तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी
डिस्ट्रेस की वजह से 04.08.2020 एम्स, रायपुर उपचार हेतु रिफर किये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 05.08.2020 को 3:15 AM पर इनका निधन हो गया, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।


गुढ़ियारी रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जिन्हें ब्रेन हेमरेज पक्षाघात, उच्च रक्तचाप,ब्रेथलेसनेस तथा बुखार की दशा में दिनांक 05.08.2020 को देर रात्रि 01:00 AM पर एम्स में भर्ती किया गया था, दिनांक 05.08.2020 को 03:40 AM को इनकी मृत्यु हो गई,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया।


ग्राम पोटापार पिथौरा, जिला महासमुंद निवासी 55 वर्षीय पुरूष 07 दिवसों से बुखार व खांसी से पीड़ित हो, दिनांक 02.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किये गये थे, इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, समुचित आवश्यक उपचार के बावजूद भी इनकी दशा गंभीर होती गई, इन्हें कार्डियक अरेस्ट भी उपचार के दौरान हुआ, एक से अधिक कार्डियक अरेस्ट होने पर इमरजेन्सी मेडिसिन व सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद इनकी मृत्यु 06.08.2020 प्रातः में हो गई।


ग्राम जमगहन, वि.ख. मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के निवासी 40 पुरूष जो कि उपचार हेतु कोविड केयर केन्द्र- जांजगीर- चांपा में दिनांक 04.08.2020 से भर्ती रहे,दिनांक 06.08.2020 को प्रातः 07:30 बजे शौचालय में फांसी से लटके पाये गये।


छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 10932 संक्रमित मिले है,जिसमें 8088 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।77 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2767 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 2767 मरीजों में
दुर्ग से 301 (8 मृत)
राजनांदगांव से 215 (5 मृत)
बालोद से 10
बेमेतरा से 3
कवर्धा से 32
रायपुर से 1291 (39 मृत)
धमतरी से 8 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 70 (2 मृत)
महासमुंद से 83 (2 मृत)
गरियाबंद से 22 (1 की मृत)
बिलासपुर से 120 (7 मृत)
रायगढ़ से 84 (2 मृत)
कोरबा से 40
जांजगीर-चांपा से 58 (3 मृत)
मुंगेली से 6
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1
सरगुजा से 20 (3 मृत)
कोरिया से 33 (1 मृत)
सूरजपुर से 34
बलरामपुर से 41
जशपुर से 40 (1 मृत)
जगदलपुर से 104 (1 मृत)
कोंडागांव से 64
दंतेवाडा से 6
सुकमा से 6
कांकेर से 20
नारायणपुर से 17
बीजापुर से 30 है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के घर कोरोना विस्फोट

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों सहित संपर्क में आने वाले 11 लोग भी संक्रमित पाए गए है। गौरी शंकर के अलावा उनकी पत्नी, बेटा, बहु, बड़ी बेटी, दामाद के अलावा अन्य शामिल हैं।बेटे नितिन अग्रवाल और बहु संध्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया में बयान जारी कर संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं।सोशल मीडिया में दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर home isolation हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube