होटल में हाथ साफ करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
अमित दुबे – बिलासपुर | सिरगिट्टी पुलिस ने बीते दिनों होटल में घुसकर चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएनशांत साहू ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व यदुनन्दन नगर निवासी कमल किशोर गुप्ता ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ज्योति स्वीट्स नाम से नास्ता और स्वीट्स की दुकान है, जहां से रोज की तरह वे 16 जुलाई को दुकान बन्द कर घर गया, 17 जुलाई की सुबह चार बजे पास में ही निर्माणाधीन चौकीदार ने फोन कर बताया कि दुकान के अन्दर से किसी के बातचीत की आवाज आ रही है। खबर मिलते ही तत्काल वे दुकान पहुंचे, देखने पर जानकारी हुई की अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी यूनशांत साहू ने बताया कि प्रार्थी ने जानकारी कि चोर भट्ठी का ताला तोड़कर अन्दर आए, इसके बाद एक्जास फैन हटाकर दुकान के अन्दर दाखिल हुए, चोर ने गल्ला से पांच हजार से अधिक चिल्हर पर हाथ साफ किया, साथ ही दान पेटी को भी साफ कर दिया, पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू हुई। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले जरहाभाठा निवासी देवराज वर्मा पिता फागूराम वर्मा चोरी जैसे काम को अंजाम देता है, मुखबीर की सूचना के बाद संदेही देवराज को पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध को कबूल किया, पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से चोरी की नगदी सिक्का और कुछ नोट के अलावा मेस्ट्रो मोपेड को बरामद किया गया। आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू,प्र.आ सुरेंद्र तिवारी, विनोद यादव, आरक्षक अनूप किंडो, सैय्यद साजिद, मनीष सिंह, सत्येंद्र सिंह, रवि शर्मा की अहम भूमिका रही।