आज का राशिफल : 04 अगस्त 2020 राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल : भाद्रपद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि रात 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। भाद्रपद महीने की शुरुआत हो गयी है। इसके साथ ही पूरा दिन पार करके मंगलवार की सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। इसके अलावा रात 9 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर मंगलवार की सूर्योदय तक द्विपुष्कर योग रहेगा। इसके साथ ही सुबह 8 बजकर 11 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जायेगा, जो मंगलवार की सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इसके आलावा रात 8 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 9 तारीख की शाम 7 बजकर 6 मिनट तक पंचक रहेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
04 अगस्त 2020 मेष राशि
आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आप अपना काम समय से पूरा कर लेंगे। दूसरे लोगों से आपको मदद मिलती रहेगी। आप हर किसी की बात सुनने की कोशिश करेंगे। आज नए दोस्त बनने की संभावना है। किसी खास क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिये आप तत्पर रहेंगे। काम के प्रति समर्पित होने से अधिकारी आपसे इम्प्रेस होंगे। बच्चों का अच्छा व्यवहार देखकर माता-पिता खुश होंगे। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।
04 अगस्त 2020 वृष राशि
आज दोस्तों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। किसी भी नए ऑफर के लिए आप तैयार रहेंगे। खुशियाँ हासिल होगी|अचानक धन लाभ होंगा।समाज में आपके कामों की चर्चा होगी। आपका कोई खास काम समय से पूरा हो जायेगा। कोई सहयोग मांग सकता है। घर पर पार्टी का सा माहोल बनेगा।
04 अगस्त 2020 मिथुन राशि
आज कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे, जिससे घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। आज कोई समस्या आसानी से सुलझती जाएंगी। आपको कुछ नए अनुभव प्राप्त होंगे। आज ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे पैसा कमाने के नये विचार मिलेंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे ।
04 अगस्त 2020 कर्क राशि
आज आपका दिन धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है। आपको थकान महसूस होगी।आज बौस की बात ध्यान से सुनिये । आपको प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। पैसों को लेकर किसी तरह की परेशानी होने की संभावना है। थोड़ा-सा संभलकर रहना होगा । दाम्पत्य जीवन में उतार चढाव बना रहेगा।
04 अगस्त 2020 सिंह राशि
आज आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। किसी मित्र से बात करके मन प्रसन्न होगा। किसी पुरानी बात को लेकर आपको चिंता हो सकती है। आज आप किसी न किसी काम में उलझ सकते हैं। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन कुछ मामलों में आप सफल भी होंगे। ऑफिस में आपकी इम्पोर्टेंस बनी रहेगी। आज सेहत बेहतर बनी रहेगी।
04 अगस्त 2020 कन्या राशि
आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जायेगा। आज पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही आप उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे। उनसे मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा। मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
04 अगस्त 2020 तुला राशि
आज आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। ऑफिस का कोई खास काम आज रुक सकता है। बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कम ध्यान देंगे। आज कारोबारियों को काम में फायदा होगा। आज आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्तों में बेहतर तालमेल बना रहेगा। पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करेंगे।
04 अगस्त 2020 वृश्चिक राशि
आज आपका ध्यान सामाजिक कामकाज में लगा रहेगा। किसी मामले में आप भावुक हो सकते हैं। जरूरी काम में भाई का सहयोग मिलेगा। तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। ज्योग्रफी विषय के स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। आप नया काम शुरू करने की सोचेंगे ।
04 अगस्त 2020 धनु राशि
आज अचानक धन लाभ होने का योग है। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। आर्थिक मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। बड़े भाई की सलाह आज फायदेमंद होगी। दोस्तों से मुलाकात फायदा दिलायेगी। आज जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आयेगी।
04 अगस्त 2020 मकर राशि
आज घर में किसी बड़े की सलाह से कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए।आज बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे। एमसीए स्टूडेंट्स के लिये दिन सामान्य रहने वाला है। सफलता हासिल करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें । आज बहुत से लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे। आप अपनी जीवनशैली में बदलाव करेंगे। इससे आपको फायदा होगा।
04 अगस्त 2020 कुंभ राशि
आज पहले किए गए किसी काम से आपको फायदा होगा। आज किस्मत का साथ बना रहेगा। कुछ खास लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी । आपका सोचा हुआ काम अचानक पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। सहकर्मियों की मदद से आपकी कोई प्लानिंग सफल होगी। आज कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा।
04 अगस्त 2020 मीन राशि
आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होगा। पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा । अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर लेंगे, जिसका आपको पूरा फायदा मिलेगा। काम में एकाग्रता बनी रहने के कारण आपको सफलता मिलेगी। जीवन में आप लगातार आगे बढ़ते जायेंगे।। धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। लवमेटस के रिश्ते में मजबूती आयेगी।