FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

वाहन चेकिंग के द्वारा अवैध हथियारों के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

अमित दुबे – बिलासपुर |अवैध हथियारों के साथ 06 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, पुलिस ने इनके पास से 6 नग देसी कट्टा, और 3 नग जिंदा कारतूस जब्त किये है। बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओमप्रकाश शर्मा,सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे,जिन्हें गिरफ्तार किया गया है,पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विशेष टीम द्वारा रोजाना विभिन्न जगहों पर सरप्राइज चेकिंग की जाती है,इसी तारतम्य में थाना क्षेत्रान्तर्गत शनिचरी रपटा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मुख्य आरोपी शैलेश कोहली पकड़ा गया जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया और पूछताछ में उसने अपने अन्य 5 साथियों का नाम बताय,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,पकड़े गए सभी आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश कन्नौज के रहने वाले है।

खुलासे के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कन्नौज से देसी कट्टा लाते थे और शहर में खपाने ग्राहक की तलाश भी कर रहे थे,जिन्हें सिटी कोतवाली प्रभारी कलीम खान ओर उनकी टीम की सक्रियता से पकड़ा गया है,कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरणो की जानकारी के लिए यूपी पुलिस से संपर्क कर रही है, प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं आरोपी
मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि पांच देशी कट्टे और तीन नग कारतूस के साथ छह आरोपी पकड़ाए हैं, जिनमें से यूपी के पांच और बिलासपुर का एक आरोपी शामिल है.मामले का मुख्य आरोपी यूपी के कन्नौज का रहने वाला शैलेष कोहली लॉकडाउन के दौरान इन हथियारों को बेचने के लिए लाया था, जिसे नौ से दस हजार में बेचा करता था. पकड़े गए आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

पकड़े गए आरोपी के नाम-

1 /- शैलेष कोहली पिता प्रभुदयाल कोहली उम्र 18 वर्ष 
2/- राहुल कुमार पिता कमलेश कुमार उम्र 19 वर्ष 
3/-सुनील कुमार पिता तेज सिंह उम्र 18 वर्ष
4/-सुजीत कुमार पिता स्व.श्याम नारायण शुक्ला उम्र 34 वर्ष
5/-लवकुश तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 27 वर्ष
वही एक अन्य मामले में पुलिस ने
कतियापारा निवासी शनि चौधरी पिता अशोक चौधरी से भी एक देशी कट्टा बरामद किया है।

शनि का भाई है मर्डर का आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में कतियापारा निवासी शनि चौधरी भी शामिल है,सूत्र बताते है कि शनि के पिता अशोक चौधरी राशन दुकान चलाते है,वही इसका सगा भाई मर्डर कांड का आरोपी है,जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube