FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

राखी-बकरीद में शराबप्रेमियों को लगा झटका, शराब दुकान को बंद करने का आदेश जारी

रायपुर | त्यौहारी सीजन में उमड़ रही शराब दुकान में भीड़ के मद्देनजर रायपुर कलेक्टर माना शराब दुकान को बंद करने का आदेश दिया है। रायपुर की शहरी सीमा से सटे इस शराब दुकानों में हर दिन हजारों की भीड़ उमड़ रही थी, लिहाजा कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा था। ऐसे में बकरीद के साथ-साथ राखी भी शराब के बगैर ही शौकिनों को गुजारने होगी।

दरअसल राजधानी में 22 जुलाई से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों इलाकों में शराब दुकानें लगातार संचालित थी। रायपुर के माना में लगातार शराब दुकानें संचालित होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही थी। ये वो क्षेत्र थे, जहां से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर एस भारतीदासन ने रायपुर के माना की अंग्रेजी, देसी शराब दुकान को बंद करने का आदेश दिया है। ये दुकानें 30 जुलाई से लेकर 4 अगस्त यानि रक्षाबंधन के एक दिन बाद तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि शराब दुकानों को बंद करने की लगातार मांग बीजेपी की तरफ से भी उठायी जा रही थी। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का आकलन करते हुए रायपुर क्षेत्र के माना स्थित शराब दुकान को बंद करने का आदेश दिया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube