ताश प्रेमियों की जलसों रोड में जमी थी महफ़िल, छापामार कार्रवाई के दौरान 10 जुआरी रंगे हाथ पकड़ा गया
अमित दुबे – बिलासपुर | बीती रात रेंज महानिरीक्षक दीपांशु काबरा के विशेष निर्देश पर बिलासपुर पुलिस टीम ने कोनी थाना में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में सीएसपी निमिषा पाण्डेय की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। मौके से रूपयों के अलावा मोटरसायकल और मोबाइल समेत 52 पत्ती जब्त किया गया है
थाना प्रभारी शीतल शिदार ने बताया कि बीती रात कोनी थाना के जलसो रोड बिरकोना में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दस जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के नाम गोपी ध्रुव पिता महेशराम जोरापारा, शाहिद टैगौर पिता विनोद टैगोर जोरापारा, मनोज राव पिता विजय राव सरकंडा, सम्राट सिंह पिता विजय सिंह बंगालीपारा, संतोष राजपूत पिता वीरू राजपूत ज्योतिविहार, राजेश बैस पिता मूलचंद बैस चांटीडीह, लवकेश पिता महेश दयालबन्द, जैकी कुमार पिता प्रदीप कुमार दयालबन्द, सागर मिश्रा पिता कैलाश मिश्रा सरकंडा, देवेन्द्र सोनी पिता महानन्द सोनी अशोक नगर है।
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से 33 हजार 280 रूपए नगद और 12 मोबाइल को जब्त किया है। मौके से गमछा और तीन नग 52 पत्ती को भी बरामद किया गया है।आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के अलावा महामारी अधिनियम 188 के तहत कार्रवाई की गयी है।