महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 21 लाख के नकली नोट समेत 5 को किया गिरफ्तार
महासमुंद । महासमुंद पुलिस ने 21 लाख 27 हजार नकली नोट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नकली नोट छापकर खपाने वाले इस गिरोह का सरगना एक प्रिंटिंग प्रेस का संचालक है।
सभी आरोपी थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार के निवासी हैं। मामले का खुलासा आज दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने किया।
दरअसल रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने आरोपियों से संपर्क किया था. व्यापारी ने 15 लाख की मांग की थी. जिसे आरोपी डिलिवर करने के लिए रवाना हुआ था. इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे आरंग नदी मोड़ के पास धर दबोचा. आरोपी से 13 लाख रुपए जब्त किया गया.
मुख्य आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. जिनसे कुल रकम 21 लाख 27 हजार रुपए जब्त किया गया.
पांच आरोपी गिरफ्तार
कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
पुलिस के मुताबिक नकली नोटों की बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते गुजरने की खबर मिली तो पुलिस की टीम नदीमोड़ घोड़ारी के पास सिविल ड्रेस में तैनात थी। इसी दरमियान रायपुर की ओर से एक दुपहिया तेज गति से आ रही थी।
रोकने पर उसमें सवार दोनों युवकों ने अपने पास थैले में रखे नकली नोटों का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इस मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी दी।
दोनों की निशानदेही पर महासमुन्द पुलिस बलौदाबाजार सरसींवा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पुलिस ने 100 तथा 500 के 21 लाख 27 हजार नकली नोट, एक फोटो कापी मशीन, एक कम्प्यूटर, एक सीपीयू, एक टोनर, पेपर कटिंग मशीन, कटर ब्लेड, कैंची, पेन ड्राइव, बांड पेपर और बाइक बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम कलाराम नायक, मुन्ना लाल भारती, दुर्गा राम कुर्रे, रेशम कोसले और भूपेन्द्र जांगड़े है।
पुलिस की टीम ने कलाराम उर्फ रामदास से मौके पर सफेद रंग के झोला में रखे 13 लाख रुपए तथा जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार घर में स्थित दुकान से 1 लाख 20 हजार के नकली नोट, मुन्नालाल के पास मौके से 2 लाख 40 हजार रुपए, दुर्गा कुर्रे के पास घर बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा से 2 लाख 57 हजार रुपए, रेशम कोसले के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा से 90,000 रुपए, भूपेन्द्र जांगड़े के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा से 1 लाख 20 हजार रुपए के कुल 21 लाख 27 हजार रुपए 500-500 के तीन सीरीज के तथा 100 रुपए के एक सीरीज के नोट बरामद किया गया है.
रायपुर के एक व्यापारी ने लगभग 15 लाख रुपये की नकली नोट की मांग की थी. जिसकी डिलिवरी नदी मोड पुल के आसपास करने की बात हुई थी. उस डिलवरी करने के लिए ही कलाराम अपने साथी मुन्नाराम के साथ नदी मोड़ आया था.