लापरवाही की भी हद पार! बिना किसी सूचना के छोड़ दिया नहर का पानी
अमित दुबे – बिलासपुर| खूंटाघाट बांध इस समय 94 प्रतिशत तक भर चुका है। ऐसे में चंद लोगों की मांग पर ही सिंचाई विभाग ने अपनी आरबीसी (राइट बैंक केनाल) नहर में पानी छोड़ दिया। नहर की लंबे समय से सफाई नहीं होने से पानी बिरकोना गांव के अंदर घुस रहा है। शिकायत पर आनन-फानन में नहर को बंद किया गया। गुरुवार से ही गांव में पानी घुसना शुरू हो गया था। लोगों ने शुरू में सोचा कि बारिश के कारण ऐसा हो रहा है। बारिश बंद होने के बाद भी शुक्रवार को जब गांव में पानी भरना जारी रहा तो पता चला कि नहर का पानी गांव में आ रहा है। नहर की सफाई नहीं होने से यह छलकने लगा है। लोगों की शिकायत के बाद सिंचाई विभाग ने नहर में पानी छोड़ना बंद कर दिया है।
हालांकि अब भी एलबीसी(लेफ्ट बैंक केनाल) में 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कुछ ग्राम पंचायतों से मांग आने के कारण सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ दिया है। बांध में फिलहाल पर्याप्त पानी है। ऐसे में किसानों की मांग पर पानी छोड़ा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर खूंटाघाट बांध का वेस्ट वियर चल सकता है।