ओपन परीक्षा के लिए असाइंनमेंट देने की प्रकिया हुई शुरू
खैरागढ़ | शिक्षा विभाग के आदेश के बाद ओपन परीक्षा के लिए असाइंनमेंट देने की शुरूआत आज स्थानीय बख्शी स्कूल में की गई। 12 वी की परीक्षा ओपन में दिलाने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल शासन ने असाइनमेंट के जरीए परीक्षाएं दिलाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र सें असाइनमेंट के रूप में परीक्षा के विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया। परीक्षार्थी इस उत्तर पुस्तिका में परीक्षा का उत्तर लिखकर दो दिन बाद वापस परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।
सभी परीक्षाएं परीक्षार्थी घरों से ही देंगे। कोरोना के चलते हुए इस निर्णय के बाद परीक्षा केन्द्रों में केवल असाइनमेंट के तहत प्रश्रपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पैकेट बनाकर किया जा रहा है। खैरागढ़ ब्लाक में इसके लिए पदुम लाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां 10वीं और 12वी में एक हजार से अधिक छात्र ओपन परीक्षा के माध्यम से परीक्षा दिला रहे हैं। 12वीं की परीक्षाएं 22 जुलाई से और दसवीं की 4 सिंतंबर से शुरू हो रही है। 12वीं की परीक्षा के लिए असाइनमेंट वितरण मेें सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सभी छात्रों को एक साथ नही बुलाया गया है।
155 छात्रों का वितरण किया गया असाइनमेंट-
12वीं परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रों में कोरोना संक्रमण रोकने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने 5 सौ में से 160 छात्रों को ही बुलाया गया था। असाइनमेंट लेने पहले दिन परीक्षा केन्द्र में 155 परीक्षार्थी ही पहुंचे और अपना असाइनमेंट लेकर घरों का रवाना हुए। संक्रमण से बचाव के लिए बख्शी स्कूल में परीक्षा केन्द्र में असाइनमेंट वितरण के लिए चार काऊंटर बनाकर किश्तों में छात्रों को बुलाया जा रहा है। परीक्षा प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि पहले दिन 160 परीक्षार्थियों को बुलावा भेजा गया था, जिसमें से 155 उपस्थित हुए। 12वीं की ओपन परीक्षा के लिए 26 जुलाई तक परीक्षार्थी अपना असाइनमेंट ले जा सकते हैं। दो दिन में असाइनमेंट को पूरा कर वापस परीक्षा केन्द्र में ही जमा करना अनिवार्य है। देरी होने पर परीक्षार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा। असाइनमेंट के लिए दिए जाने वाले दो दिन में शासकीय सहित अन्य अवकाश को भी शामिल किया गया है।