FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

बिलासपुर में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, पुलिस ने नाका बन्दी कर धर दबोचा नशे के सौदागरों को

बिलासपुर । सीपत पुलिस ने नाकेबंदी कर दो नशे को के सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह लोग बिलासपुर और बिलासपुर की सीमा से सटे ग्रामीण अंचल में नशीले पदार्थों को बेचकर यहां के युवाओं के नसों में जहर घोल रहे थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं और कैप्सूल बरामद की गई है । बिलासपुर और आसपास लगातार नशे के कारोबारियों के सक्रिय रहने की खबर पुलिस को मिल रही थी। ऐसी ही एक सूचना के बाद मटियारी गांव में नाका लगाकर पुलिस ने वहां से स्कूटी में गुजर रहे कोटमीसोनार निवासी इरशाद कुरैशी और बलोदा बाजार सिमगा में रहने वाले इकराम अली को धर दबोचा, जिनके पास से 100- 100 नग प्रतिबंधित नशीली दवा kof-t कफ सिरप, relaxcof कब सिरप, सिंपलेक्स सी प्लस कैप्सूल जप्त किया गया, जिसकी कीमत करीब ₹30,000 बताई जा रही है। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। माना जा रहा है कि इनके द्वारा काफी दिनों से पूरे इलाके में नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी, जिनके पकड़े जाने से और भी कई मामलों के खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube