पंचायत सचिव पर कार्यवाही : लपरवाह पंचायत सचिव का वेतन रोका, आदेश जारी
सिवान – प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि व पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, जेई, तकनीकी सहायक, इंदिरा आवास सहायक सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में कई निर्देश दिए गए। बीडीओ ने नल जल योजनाओं में धांधली को लेकर तीन पंचायत क्रमश: औराई, रसूलपुर एवं बालापुर के पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं भलुआड़ा, बालापुर, औराई एवं रसूलपुर पंचायत के पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत के वार्ड में नल, जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गली नाली योजना के तहत जहां भी शिकायत मिलेगी चाहे वह मुखिया हो या पंचायत सचिव,
उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तकनीकी सहायक को निर्देश दिया कि सभी पंचायत के वार्ड की जांच कर सूचित करें, क्योंकि वार्ड में नल जल की स्थिति बहुत खराब है और उन्होंने पूर्व वार्ड सदस्यों को शीघ्र प्रभार देने का निर्देश देते हुए ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने लेखापाल को आदेश दिया कि एमबी का मिलान करें और देखें कि किस पंचायत के किस वार्ड में विकास मद की राशि दी गई है, वहां कितनी राशि खर्च की गई है, राशि का पूरा खर्च हुआ है या नहीं। इन सभी पर नजर रखते हुए प्रखंड कार्यालय में सूचित करें। उन्होंने सभी 385 वार्ड का अभिलेख तैयार कर यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय में सूचित करने का निर्देश दिया। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने पर जोर भी दिया गया।