बिलासपुर में रोजाना 500 बच्चे पहुंच रहे अस्पतालों में….
बिलासपुर में मौसम में बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर हो रहा है| छह माह से 10 साल तक के अधिकतर बच्चों में वायरल निमोनिया की पुष्टि हो रही है|शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोज 550 बच्चे सर्दी, खांसी और तेज बुखार का इलाज कराने पहुंच रहे हैं| इनकी जांच होने के बाद 70 बच्चों को वायरल निमोनिया की पुष्टि हो रही है|
चिंता करने वाली बात ये है कि इनमें करीब 300 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही है| हालांकि कुछ बच्चें दवाई से भी घर में ठीक हो रहे है|| अच्छी बात ये है कि इससे किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है| इतना ही नहीं इन बच्चों में कोरोना के भी कोई लक्षण नहीं देखे गए है|