5 स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 3 युवक और 2 युवती ने तोड़ा दम
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में हर साल दिसंबर माह में दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। शुक्रवार को भी शाम लगभग 4:00 बजे खंडी नदी के पास जबरदस्त दुर्घटना हो गई, जिसमें दो अलग-अलग बाइकों में सवार 5 लोगों को स्कॉर्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पांचों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर तेजी से जा रही थी। खंडी नदी के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे पहले बाइक, जिसमें एक युवक और युवती समेत तीन लोग सवार थे उसे स्कॉर्पियो ने पहले टक्कर मारी। इसके बाद स्कॉर्पियो ने 100 मीटर आगे जाकर दूसरे बाइक में दो लोग आ रहे थे, उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 4 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं स्कॉर्पियो चालक घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो चालक नशे में था और वाहन की रफ्तार भी काफी तेज थी, जिसके चलते खण्डी नदी मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। खबर लिखे जाने तक 4 मृतकों की पहचान हो पाई थी। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी लगते ही परिजन एवं गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जमा हो गए। मृतकों में सुरेश कोसमा दोरबा खड़गांव निवासी, लोकेश तारम दोरबा खड़गांव निवासी, कामती कावड़े चौगेल, प्रियंका निषाद सम्बलपुर शामिल हैं। 1 युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
घटना का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी प्रशांत पैकरा, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे में शामिल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। स्कॉर्पियो भानुप्रतापपुर से तेजी से चल रही थी। इसकी जानकारी थाने को दी गई। उसके बाद पीछे से पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को भेजा जा रहा था तभी दुर्घटना की खबर आ गई।