प्रदेश में 215 नए मामले,राजधानी में 106 मामले से मची हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में आज 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ अभी तक कभी भी 200 से ज्यादा मरीज नहीं मिले थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अब तक आंकड़ों के मुताबिक 215 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव केस 4976 हो गया है। वहीं 1440 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
डराने वाले आंकड़े इनमें ये हैं कि प्रदेश में आज एक साथ तीन लोगों की मौत हुई है। उनमें से दो मौत रायपुर से हुई है, जबकि एक मध्यप्रदेश की महिला की भी रायपुर में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर से 106 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में राजधानी में एक ही जिले से मिलने वाले ये सबसे ज्यादा मरीज हैं।
वहीं दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर सरगुजा से 17-17, बालोद से 8, जांजगीर-चांपा से 7, गरियाबंद से 5, जशपुर से 4, रायगढ़ व मुंगेली से 3-3, दंतेवाड़ा से 2, बलौदाबाजार व धमतरी से 1-1 मरीज मिले हैं।