गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से गांजा तस्करी गिरोह के 2 फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अमित दुबे – बिलासपुर | जिले कि पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है लगातार पुलिस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
मामला पिछले 9 जुलाई के है जहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने भदौरा गांव के रहने वाले दो युवक अंकित तिवारी और रोशन सिंह राठौर तथा गांजा खरीददार 1 राममिलन राठौर महेंद्र सिंह राठौर निवासी खरगहना जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश के कब्जे से एक बिना नंबर बजाज मोटरसाइकिल पल्सर 09 kg गांजा दो मोबाइल व बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल और नगद 48000 व दो मोबाइल कुल कीमती 254000 रूपये जप्त किया गया था। जो थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 113/20 धारा 20(बी) NDPS एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
आरोपियों से पूछताछ कथन पर आरोपियो के द्वारा लालपुर के गिरधारी राठौर और उसके साथी केशव राठौर निवासी लखनवाही से गांजा खरीदना बताए थे। जो दबिश देने पर फरार हो गए थे। जिनकी पता तलाश जारी थी ।पुलिस लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अंधियार खोह से गिरधारी राठौर एवं केशव राठौर लखनवाही बिना no की मोटरसाइकिल में लालपुर की तरफ जा रहे हैं कि बिना विलंब किये थाना गौरेला की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जो आरोपियो से 2 kg गांजा जिसकी कीमती 10000 रुपये व बजाज ct 100 मोटरसाइकिल बिना no के साथ जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।