FEATUREDGeneralNewsUncategorizedजुर्मराजनीतिराष्ट्रीय

घर से 2.83 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले… ED का छापा

नईदिल्ली –  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर ED का छापा पड़ा है. इस छापेमारी में करोड़ों रुपए कैश और सोने केसिक्के बरामद किए गए है। इस रकम के बारे में सत्येंद्र जैन के करीबी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके चलते यह रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

इस मामले की छानबीन के दौरान सत्येंद्र जैन के कुछ करीबियों के घरों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान रामप्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ रुपये नकद, वैभव जैन के पास से 41.5 लाख रुपये नकद, जीएस मथारू के पास से 20 लाख रुपये नकद और वैभव जैन के पास से सोने के 133 सिक्के बरामद हुए हैं.

बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया गया था. जैन अभी 9 जून तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये से अधिक का शोधन किया है. उनके परिवार के साथ, जैन परिवार के दो अन्य लोग भी इस व्यापक साजिश का हिस्सा होने के चलते ईडी की जांच के दायरे में हैं.

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube