महासमुंद एसपी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिवार समेत 19 लोगों की हुई जांच
महासमुंद | छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। वहीं अब पुलिस विभाग के आला अफसर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। एसपी को कल हल्की मौसमी सर्दी के कारण उन्होंने ऐहतियात के तौर पर आज कोविड-19 टेस्ट कराया, उनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार डॉक्टरों ने उनके बंगले का निरीक्षण किया। गाइड लाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है। चिकित्सा दल ने परिवार के सदस्यों सहित 19 लोगों की कोविड-19 की जांच की है। परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पुलिस अधीक्षक से पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले लोगों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है