FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

कुएं में गिरने से 14 माह की बच्ची की मौत, कुएं की बाउंड्री में बैठी थी बच्ची

शुभम शर्मा – भिलाई | छावनी इलाके से एक खबर आ रही है कि वहां 14 माह की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना के संबंध में जानकारी इकट्‌ठा कर रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, घटना कैंप-1 इलाके की है। यहां माही नाम की बच्ची अपने भाई, बहन और मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच वह कुएं की बाउंड्री में बैठी। तभी अचानक नीचे गिर गई। कुएं की बाउंड्री जमीन से कुछ इंच की उंचाई तक ही है। बच्ची के गिरने के कुछ देर बाद उसकी मां उसे खोजने घर से बाहर आई।

बच्ची की मां को बाहर कोई नहीं मिला था। उसने अपने पति जितेंद्र को भी जानकारी दी। सभी बच्ची को खोजने लगे। मां ने घर के पास स्थित कुएं मे झांककर देखा तो माही डूबी हुई नजर आई। रस्सी की मदद से मोहल्ले के युवक नीचे उतरे और बच्ची को बाहर निकाला गया। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। हमारी टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ले रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube