क्वारंटाइन सेंटर में 12 साल की लड़की ने तोड़ी दम,मची हड़कंप
मुंगेली | जिले के बावली गांव के क्वारंटाइन सेंटर में 12 साल की लड़की की मौत | मिली जानकारी के अनुसार लड़की की तबीयत पिछले तीन दिन से खराब थी, जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। लेकिन वे नहीं पहुंचे सोमवार शाम लड़की की सांसें थम गई। बताया जा रहा है कि मामला पथरिया ब्लाक के बावली गांव का है, जहां क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आए लोगों को रखा गया है।