मशरूम खाकर 11 लोग बीमार, सभी बीमार अस्पताल में भर्ती
जांजगीर-चाम्पा | नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा और उदयभाठा गांव के 5 परिवार के 11 लोग मशरूम खाने से बीमार हो गए| सेमरा गांव के 4 और उदयभाठा गांव के 7 लोग हैं, जिनका इलाज नवागढ़ अस्पताल में चल रहा है|
बीमार लोग, किसान परिवार से हैं, जो खेत गए थे. यहां खेत के मेढ़ पर मशरूम मिला, जिसे सब्जी बनाकर खाए, जिसके बाद सभी लोगों को उल्टी होने लगी. तबियत बिगड़ने पर सेमरा और उदयभाठा गांव के 11 लोगों को नवागढ़ अस्पताल लाया गया, यहां बीमार सभी का इलाज चल रहा है |