FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुरस्वास्थ्य

11 IAS अफसरों का तबादला: छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 11 अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं। इस तबादले से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में व्यापक फेरबदल हुआ है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे 2003 बैच के IAS गोविंदराम चुरेंद्र को छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण का सचिव बनाकर भेजा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 28 अगस्त की देर शाम जारी आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की सचिव रहीं शहला निगार को वहां से हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बना दिया गया है। शहला निगार 2001 बैच की अफसर हैं। उनकी जगह पर 2004 बैच के अफसर प्रसन्ना आर. को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। प्रसन्ना अभी तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ कौशल विकास विभाग के सचिव थे। नए बदलाव में उन्हें केवल कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। वहीं डॉ. सी.आर. प्रसन्ना को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग का सचिव बना दिया गया। उनके पास आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। डॉ. प्रसन्ना 2006 बैच के IASअफसर हैं।

news bindass
news bindass
news bindass
news bindass

 

akhilesh

Chief Reporter