FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

पुलिस टीम पर हमला : ASI का सर खुला.. सिपाही भी चोटिल

अंबिकापुर,12 अगस्त 2021। शराब पीकर घर के सदस्यों को बंद कर के मारपीट कर रहे युवक को पकड़ने पहुँची 112 के दस्ते और कोतवाली पुलिस की टीम पर युवक ने ही लाठी भांज दी, युवक की लाठी से एएसआई के सर पर गंभीर चोटें आई हैं जबकि दो अन्य आरक्षकों को आशिंक चोट आई है।घटना अब से कुछ देर पहले शहर के उत्तरी रिंगरोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास हुई है।

 

जबकि शराब पीकर घर को भीतर से बंद कर परिवार जनों से बेतहाशा मारपीट कर रहे युवक सुनील पांडेय को पकड़ने पहले 112 और फिर कोतवाली की टीम पहुँची। युवक ने दरवाजा बंद कर रखा था, जिसे पंचनामा बाद तोड़ा गया, तोड़ते ही युवक ने बाँस की बल्ली से हमला बोल दिया और चपेट में सीधे ASI संजय तिवारी आ गए।शराब पीकर बवाल काट रहा आरोपी बड़ी मुश्किल से क़ाबू में आया, जिसे कोतवाली ले ज़ाया गया है। वहीं ASI संजय तिवारी को सर में टाँके आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *