FEATUREDLatestNewsजुर्ममनोरंजन

फिरौती के रूप में 35 करोड़ रुपए हवाला देने वाले युवक गिरफ्तार, डरा-धमकाकर इस अभिनेता और फिल्म निर्माता से मांगे थे पैसे

मुंबई | अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाले चाय विक्रेता को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मुताबिक, आरोपित मिलिंद बी. तुलसांकर ठाणे के दिवा कस्बे का निवासी है। जांच के अनुसार, तुलसांकर ने महेश मांजरेकर को 23 से 25 अगस्त के बीच फोन कर धमकी दी। उसने खुद को जेल में बंद माफिया सरगना अबू सलेम का सहयोगी बताया। फिरौती के रूप में 35 करोड़ रुपए हवाला के जरिये देने को कहा और विफल रहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
महेश मांजरेकर ने दादर पुलिस से संपर्क किया और मुंबई पुलिस की फिरौती विरोधी शाखा ने मामले के अपने हाथों में ले लिया। तीन टीमों ने ठाणे और रत्नागिरी में जांच शुरू की। तकनीक का इस्तेमाल कर तुलसांकर को रत्नागिरी में खेड कस्बे से गिरफ्तार कर लिया और उसे मुंबई लाया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में सौंपा गया है।
यह पहली बार नहीं है जब अबू सलेम के नाम पर फिरौती की जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अबू सलेम के करीबी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। गजेंद्र पर आरोप है वह दिल्ली NCR में अवैध वसूली करता था, इतना ही नहीं वह अबू सलेम के पैसे भी यहां की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करता था। यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स की ग्रेटर नोएडा यूनिट ने आरोपी गजेंद्र सिंह को सेक्टर 20 से बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। टीम की अगुवाई अधिकारी राजकुमार मिश्रा ने की थी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *