छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आधे से ढेड़ यूनिट तक कर सकते है बिजली की बचत, बस करना होगा यह काम…

रायपुर। ऊर्जा संरक्षण से लोगों को जोड़ने और घरेलू बिजली की बचत करने के लिए एक घंटे मनाया जाने वाले अर्थ आवर डे 22 मार्च को है। यह दिन सिर्फ बिजली की बचत ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ा हुआ है। साल 2007 से आस्ट्रेलिया से इस दिवस की हुई शुरुआत वर्तमान में दुनिया के हर देश तक पहुंच चुकी है।

इस दिवस से जुड़कर आप भी एक घंटे घर की बिजली बंद रखकर ऊर्जा संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारियाें की मानें तो अर्थ ऑवर्स डे पर यदि सभी उपभोक्ता एक घंटे के लिए बिजली बंद करते हैं, तो प्रति उपभोक्ता न्यूनतम आधे से डेढ़ यूनिट तक बचत हो सकती है।
इन बातों की करें पहल

गैर जरूरी लाइट्स को बंद रखें, संभव हो तो पूरे घर पर ही ब्लैक आउट कर कैंडल जलाएं।

फैमिली के साथ टॉप रूफ पर डिनर प्लान कर इस दिन को मना सकते हैं।

बिजली की बचत एक साथ संभव नहीं, इसलिए इस घंटे से जुड़ने का प्रयास करें।

वर्तमान में अधिकतर घरों में इन्वर्टर होने के कारण बिजली गुल की समस्याएं नहीं होती, लेकिन अर्थ आवर के निर्धारित एक समय से जुड़कर आप गेद टू गेदर एक्टिविटी भी कर सकते हैं। शंकर नगर निवासी अमीषा मौर्य कहती हैं कि उनकी कॉलोनी में हर साल अर्थ आवर मनाया जाता है। सभी अपने घरों की लाइट बंद करके कॉलोनी के लॉन में इकट्ठा होते हैं। यह एक घंटे का समय सभी गेस और आउटडोर एक्टिविटी के साथ बिताते हैं। इस साल के लिए भी प्लानिंग है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *