बिना परीक्षा के पा सकते हैं ये नौकरी… भारतीय रेलवे
नई दिल्ली – भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके (Railway Recruitment 2022) लिए उत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने अपरेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Railway Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NFR की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrcnfr.in/actaprt22nfr/gen_instructions के जरिए भी इन पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://nfr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1653892024646 पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Railway Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (Railway Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 5636 रिक्त पद भरे जाएंगे.
Railway Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2022
Railway Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 5636
लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / कार्यशाला / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी- 1140
नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यूएस) और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन- 1110
कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला- 919
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS)- 847
रंगिया (आरएनवाई)- 551
तिनसुकिया (TSK)- 547
अलीपुरद्वार (APDJ)- 522
Railway Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.
Railway Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Railway Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
चयन तैयार की गई मेरिट लिस्ट (ट्रेड वार) के आधार पर होगा.