Latestछत्तीसगढ़

31 मई तक छत्तीसगढ़ में लू का येलो अलर्ट…

Weather Update। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, आज नौतपा (Nautapa) का चौथा दिन है. और मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों तक प्रदेश में भीषढ़ गर्मी पड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें:-आचार संहिता के बाद डोंगरगढ़-कवर्धा-मूँगेली रेल लाइन का कार्य होगा शुरू….

सोमवार को राज्य में अधिकतम तापमान बेमेतरा में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी रायपुर (Raipur) में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ओवरऑल राज्य के 14 जिलों में सोमवार को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा. वहीं दुर्ग में 42.8, राजनांदगांव में 43.5, बालोद 42.9, महासमुंद 42.8, बिलासपुर में 43 और मुंगेली में 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में येलो अलर्ट:-

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राजधानी रायपुर समेत राज्य के 8 जिलों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और बिलासपुर जिले में गर्मी की लहर देखने को मिल सकती है. इसके साथ मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण राज्य का मौसम गर्म होने लगा है। जिसके वजह से दोपहर 12 बजे से 4 बजे के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:- कोल्डड्रिंक से आपको हो सकती है कैंसर और हार्ट अटैक…पढ़ें डॉ. विकास कुमार की यह चेतावनी

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube