FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

बिजली का झटका लगने से 8 वर्षीय मासूम की मौत

रतनपुर । बारिश के दिनों में गीली दीवार मेंअक्सर बिजली उतर आती है। इसी कारण से रतनपुर में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। भूपेंद्र जयसवाल भीम चौक में टोकनी, सुपा का व्यवसाय करते हैं, जिनका घर मुरली बंद रानी पारा में है । बुधवार शाम को उनका 8 वर्षीय बेटा अभय जायसवाल घर में खेल रहा था इसी दौरान उसने मीटर से जुड़े अर्थिंग के पाइप को छू लिया जिसमें करंट दौड़ रहा था। करंट लग जाने से वह वही मूर्छित होकर गिर पड़ा

घबराए परिजन उसे लेकर भागे भागे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बारिश के दिनों में अक्सर इसी तरह अर्थिंग से होकर गीले दीवारों और लोहे के चौखट, दरवाजे, ग्रिल्स में इसी तरह बिजली का प्रवाह होने लगता है, जिसकी चपेट में आकर लोगों की जान जाती है। खासकर बच्चे और मवेशी इनकी चपेट में अक्सर आ जाते हैं । रतनपुर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube