FEATUREDGeneralNewsUncategorizedखेलछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

खेलो इंडिया गेम्स में 164 किलो वजन उठाकर जीता ‘गोल्ड’, पुरुषों में राजा को’चांदी’ छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा:

हरियाणा के पंचकुला में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स 2022 के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धियां लेकर आया। प्रदेश के भारोत्तोलकों( वेट लिफ्टिंग) ने बड़ी उपलब्धियों के साथ खाता खोला है। यहां की ज्ञानेश्वरी यादव ने वेट लिफ्टिंग का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उसने 164 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं पुरुष वर्ग में राजा भारती ने कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक पक्का किया।

ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में 76 किलोग्राम स्नैच और 88 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 164 किलोग्राम वजन उठाया। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। ज्ञानेश्वरी ने इससे पहले ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में एक से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलो वर्ग के स्नैच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाकर तीन रजत पदक जीता था। ज्ञानेश्वरी प्रदेश की पहली महिला वेट लिफ्टर हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। ग्रीस में उठाया गया वजन ज्ञानेश्वरी का अब तक रिकॉर्ड था जो उसने पंचकुला में तोड़ दिया। इधर छत्तीसगढ़ के ही वेटलिफ्टर राजा भारती ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में 96 किलोग्राम स्नैच और 115 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

छत्तीसगढ़ के राजा भारती ने अपने वर्ग में रजत पदक जीता है।

छत्तीसगढ़ के 6 वेटलिफ्टर गए हैं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ के 6 वेटलिफ्टर गए हैं। इनमें तीन महिला वर्ग और तीन पुरुष वर्ग की विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। पुरुष टीम में विकास लहरे, राजा भारती, नवजोत सिंह और महिला खिलाड़ियों में ज्ञानेश्वरी यादव, एकता बंजारे और रिमझिम मेंगी शामिल हैं।

मलखंभ और वॉलीबाल टीम से भी उम्मीद

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ से हैंडबाल, कुश्ती, वॉलीबाल, बाक्सिंग, खो-खो, योगासन, मलखंभ, वेटलिफ्टिंग, जूडो और स्वीमिंग जैसे 13 खेलों के 122 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पिछले राष्ट्रीय प्रदर्शन को देखते हुए वेटलिफ्टिंग, वॉलीबाल और मलखंभ से पदक की उम्मीद की जा रही थी। वेट लिफ्टिंग से इसकी शुरुआत हो गई है।

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद ज्ञानेश्वरी यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को वेट लिफ्टिंग स्पर्धा के लिए आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। उन्होंने ज्ञानेश्वरी को छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की भी घोषणा की है। रविवार की जीत पर भी मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी और राजा भारती को बधाई दी है।

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

वर्ल्ड चैंपियन ज्ञानेश्वरी ASI बनेगी:छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते थे तीन सिल्वर, CM ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube