FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

बीच सड़क पर मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिला के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में नवागांव रेहची मार्ग पर एक अज्ञात महिला की लाश मिली हुई है। घटना रविवार सुबह 8 बजे के बाद की है। जब खेत जाने वाले लोगों की नजर उक्त महिला पर पड़ी। महिला नाइटी पहनी हुई थी और मुंह के बल सड़क पर पड़ी थी। पहले तो लोगों को लगा कि महिला कहीं दूसरे राज्य की तो नहीं है। फिर पुलिस को सूचना देने के बाद टीम पहुंची और जांच शुरू हुई तो स्पष्ट हुआ कि यह यही आस पास की हो सकती है। शव का परीक्षण किया गया तो पता चला कि महिला एक हाथ से दिव्यांग है।

आसपास पतासाजी की गई तो मृतिका की पहचान भारती मंडावी निवासी कसही कला के रूप में हुई है। हत्या की पूरी आशंका है। बाकी पुष्टि मेडिकल जांच और पीएम रिपोर्ट से हो जाएगी। फारेंसिक टीम भी जांच करेगी। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि महिला की पहचान कसही कला के निवासी के रूप में हुई है। आगे की छानबीन की जा रही है। अभी कुछ कह नहीं सकते कि महिला के साथ क्या हुआ है। वहीं शव में पैर कपड़े नुमा रस्सी से बंधा हुआ था।

यह चर्चा है इलाके मे

दरअसल, खेत जाने वाले लोगों को 8 बजे के बाद यहां महिला का शव दिखा। कुछ लोगों का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और महिला को बीच सड़क पर फेंक कर चला गया। तो वही कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उक्त महिला देवार जाति से संबंधित है और किसी के साथ इसका सुबह बुंदेली में विवाद हुआ था। जहां मारपीट हुई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति महिला को लेकर कसही कला आया था फिर कसही कला से वह उसे बाइक में बांध कर बैठा कर ले जा रहा था। घटना में आरोपी कौन है क्यों इस तरह से मारपीट व हत्या की गई है यह सब जांच के बिंदु हैं। अर्जुंदा पुलिस, स्पेशल स्क्वाड टीम और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। आसपास के थाने के प्रभारियों को भी इसमें जांच के लिए लगाया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *