लॉकडाउन के कारण शादी न होने की वजह से युवती ने लगाई फाँसी
शुभम शर्मा -भिलाई । सुपेला क्षेत्र के राधिकानगर की घटना, घर के कमरे में पंखे से लटकता मिला शव। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में लॉकडाउन के कारण शादी टलने से परेशान एक युवती ने आत्महत्या कर ली। उसका शव गुरुवार सुबह घर के कमरे में ही फंदे से लटकता मिला है। सुपेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, सुपेला के राधिकानगर निवासी रानी चौधरी (26) की शादी यूपी निवासी एक लड़के से तय हुई थी। युवक दुबई में नौकरी करता है। दोनों की शादी मार्च में होनी थी। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक रानी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर कमरे में गए तो वहां रानी का शव लटका था।मामले की सही वजह अभी पता नही चली है।
लड़का भी दुबई से आ गया था अपने घर शादी तय होने के चलते रानी का मंगेतर भी दुबई से अपने घर यूपी लौट आया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लग गया। जिसके कारण उनकी शादी टल गई। इसके बाद से ही रानी परेशान रहने लगी। बताया जा रहा है कि उसकी देर रात अपने मंगेतर से भी बात हुई थी। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मार्च में होने वाली शादी को दिसम्बर तक आगे बढ़ाया गया था जिससे वह काफी परेशान थी । मामले में सुपेला पुलिस मर्ग कर विवेचना कर रही है।