FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

महिला हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, फोन पर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करा कर शातिर ठग ने खाते से उड़ा ली रकम

अमित दुबे – बिलासपुर | चिराग तले अंधेरा शायद इसे ही कहते हैं, बिलासपुर कोतवाली थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस साइबर अपराधियों से मुकाबला करने के लिए साइबर मितान योजना चला रही है और इसी थाना क्षेत्र में एक और महिला ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। कर्बला पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाली साधना गुप्ता के फोन पर जानकारी लेकर किसी ने उनके बैंक खाते से रकम निकाल ली। जिओ कस्टमर केयर के नाम से उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था जिसमें उन्हें भ्रामक जानकारी देते हुए क्विक सपोर्ट नामक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने कहा गया, फिर उस एप्लीकेशन में दिया गया आईडी मांगा गया। जिसके बाद उनके उसी नंबर से लिंक पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एक ओटीपी आया, जिसे भी महिला ने फोन करने वाले को बता दिया। कुछ ही पलों में उनके खाते से 19,499 विड्रॉल हो गए। इस संबंध में साधना गुप्ता पति राजेंद्र गुप्ता ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। यानी पुलिस लाख कोशिश कर ले लेकिन साइबर ठग इतने शातिर है कि वे लोगों को शीशे में उतार ही देते हैं और सब कुछ जानते हुए भी लोग उनसे बैंक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां, यहां तक की ओटीपी भी शेयर कर लेते हैं । नतीजतन उन्हें इसी तरह ठगी का शिकार होना पड़ता है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है लेकिन उसके लिए भी ऐसे ठगो तक पहुंचना आसान नहीं होगा, इसलिए सावधानी ही बेहतर है।

akhilesh

Chief Reporter