FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुर

नये जिले के ऐलान के साथ बवाल शुरू सड़क पर उतरी विधायक…चक्का जाम…

मोहला-मानपुर जिले के विरोध में चक्का जाम

राजनांदगांव :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पुलिस परेड ग्राउंड के प्राचीर से चार नये जिले और नयी तहसील का ऐलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ऐलान के बाद कई जगहों पर खुशियां मनायी गयी, तो कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया। राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी से खबर है कि मोहला मानपुर को जिला बनाने के विरोध में कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने ही विरोध शुरू कर दिया है और वो चक्का-जाम में बैठ गयी है। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक छन्नी साहू चक्का जाम में बैठी हुई है।

 

 

 

 

राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक छन्नी चंदू साहू ने बताया कि हमारी पहले से ही मांग थी कि चौकी मोहला मानपुर को जोड़कर जिला बनाया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रायपुर रवाना हो रहे थे, तभी सड़क पर हमारे क्षेत्र की जनता चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस लिए हम भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए है। क्यों कि हमारे लिए क्षेत्र की जनता पहले है, और बाकी बाते बाद में आती है। उनकी प्रमुख मांग है कि मोहला-मानपुर में चौकी को जोड़ा जाए।

akhilesh

Chief Reporter