FEATUREDNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़राजनीति

क्या छत्तीसगढ़ में बनेगे 36 जिले…चरणदास महंत के चार नये जिले बनाने के बात से गरमाई राजनीति…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में क्या 36 जिले बनेंगे ? विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के चार और नये जिले बनाने को लेकर बातें कहे जाने के बाद अटकल और कयासों का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी चरणदास महंत के बयान पर इशारों-इशारों में सहमति जतायी है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश निति त्रिवेदी ने कहा है कि चरणदास महंत ने अगर कोई बयान जिलों के संदर्भ में दिया है, तो उन्होंने सोच समझकर ही बातें कही होगी।

READ MORE:बड़ी खबर: अब लड़किया भी दे सकेंगी एनडीए(NDA) की परीक्षा…सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश…

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि …

आपको बता दें कि सक्ती दौरे पर गये चरणदास महंत ने कहा कि डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश में 28 जिले थे। नए जिले बन गए। अब प्रदेश में 32 जिले हो गए हैं। अगले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 36 जिले होंगे। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को और नए जिले बनाने की सलाह दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- उनके क्षेत्र में नए जिले बनेवे सौभाग्यशाली हैं। डॉ. महंत ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने की मंशा पहले से ही थीइसीलिए IAS अफसर को भी वहां पहले ही तैनात कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को आर्थिक विकास के अवसर मिलेंगे। जिला बना तो हमारी खुशियां बढ़ींजहां लोग चाहेंगेवहीं मुख्यालय बनेगा।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *