FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्म

पति के अंतिम संस्कार से लौटी महिला और 22 वर्षीय बेटी ने की खुद्खुशी…मचा हडकंप…

बाद में पड़ोस‍ियों ने जब उनके घर में आवाज दी तो कोई हलचल नजर नहीं आई|बाद में घर में मृतक की पत्नी व बेटी के लटके शव बरामद हुए|पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को फोन लगाया तो कल्याणी पुल‍िस स्टेशन से अमला रवाना हुआ. कल्याणी थाने की पुलिस, शवों को बरामद कर थाने ले गई|मृतकों की पहचान 42 वर्षीय दीपा दास और 22 वर्षीय जया दास के रूप में हुई है. इस घर में बाबुल दास, अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे|

 

हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वे परिवार के सदस्य की मौत का दुख सहन नहीं कर सके|अब स्थानीय पुल‍िस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. वह यह पता करने की कोश‍िश कर रही है क‍ि मां-बेटी ने सदमे की वजह से सुसाइड क‍िया है या फ‍िर मौत की और कोई वजह है|

 

Admin

Reporter