पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश रचाने वाली मास्टरमाइंड नलिनी ने जेल में की खुदकुशी की कोशिश
वेल्लोर । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की सजा नलिनी ने पिछली रात जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की। नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस बारे में नलिनी के वकील पुगलेंती ने जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, नलिनी ने साड़ी से जेल में खुदकुशी की कोशिश की। बताया जा रहा है कि जेल में झगड़े के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की। इससे जेल में हड़कंप मच गया। बता दें कि नलिनी टीएम के वेल्लोर जेल में सजा काट रहे हैं।
नलिनी 29 साल से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ ही राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी जेल में हैं। इन नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है। तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी। इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन टीएम सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को उसकी सजा उम्रकैद में ले दी।