LatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों पर मतदान शुरू

Rajya Elections 2020: देश भर के आठ राज्यों में फैली राज्यसभा की 19 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इनमें से गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होगा। इन तीन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है वहीं यहां खड़े हुए उम्मीदवारों की जीत और हार भी काफी कुछ कहेगी। सभी की नजर मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सभी की नजर है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 18 सीटों पर चुनाव रह गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की। जिन 19 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है।

Live Update

  • गुजरात में राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गुजरात के एक विधायक केसरी सिंह जेसंग भाई सोलंकी एंबुलेस से पहुंचे। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर काफी उठापटक हुई है और चुनाव के ठीक पहले कुछ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। प्रदेश में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें तीन पर भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube